Search
Close this search box.

जेएमके युवा मंडल शिरढ़ ने किया भांग के पौधों को नष्ट , युवाओं को दी नशे से दूर रहने की हिदायत

कुल्लू अपडेट ,जेएमके युवा मंडल शिरढ़ द्वारा ज़िला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय कुल्लू के दिशानिर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान चलाया गया। जिसमें युवा मंडल द्वारा शिरढ़ में भांग के पौधों को नष्ट किया गया । और साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया । इस अभियान में युवाओं ने अहम भूमिका निभाई । अतः साथ ही प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि अपने देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे । इस अभियान में मुख्यता ज़िला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय में कार्यरत नगर खंड के स्वयंसेवी एवं युवा मंडल के प्रधान गणेश ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े और देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए नशामुक्त भारत अभियान के लिए अपने समुदाय,परिवार,मित्र बल्कि स्वयं को भी नशामुक़्त करवायेंगे। इस अभियान में युवा मंडल के अन्य सदस्य मुकुल , अभिषेक, आदित्य, दीपक ,नितिन, ऋषभ , दिव्यांश, अमरचंद, हरीश के साथ अन्य सदस्य भी मौजूद रहे ।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज