कुल्लू अपडेट, प्रदेश सरकार द्वारा बागवानों के हित मै कार्य करते हुए यूनिवर्सल कार्टन उपयोग मैं लाने की पहल करते हुए बागवानों को एक तोफ़ा दिया है जिसके लिए बागवान खासे खुश नजर आ रहे हैं। मनाली के बागवान रोशन लाल ठाकुर , गोविंद शर्मा, बालक राम नेगी, राजू ठाकुर , रामकृष्ण शर्मा ने कहा की प्रदेश सरकार ने प्रदेश के बागवानों के हित मै सोचते हुए एक एहम कदम उठाते हुए यूनिवर्सल कार्टन उपयोग में लाने के आदेश जारी किए है जिससे बागवानों को लाभ हो रहा है। कहा कि पहले एक कार्टन मैं बहुत अधिक सेब जाता था और उसका उचित मूल्य नहीं मिलता है और बागवान को नुकसान होता था परंतु युनिवर्सल कार्टन से निर्धारित सेव ही यूनिवर्सल कार्टन में जा रहा है और दाम भी उचित मिल रहे है । कहा कि इसके लिए वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के आभारी है की उन्होंने बागवानों के हित में सोचा और आज बागवानों को न्याय दिलाया।