कुल्लू अपडेट,बीते दिनों श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर बादल फटने की गंभीर घटना के कारण बागीपुल और अन्य क्षेत्रों में बाढ़ आई, जिससे व्यापक क्षति हुई है।इस आपदा के प्रभावों का जायजा लेने के लिए मंडी लोकसभा से सांसद कंगना रनौत ने समेज गांव के बाद बागीपुल गांव का दौरा किया था और वहां लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और उसके बाद कंगना संसद के सत्र में भाग लेने गयी थी पर अब तो संसद सत्र खत्म हो गया है लेकिन कंगना कुल्लू विधानसभा,बंजार विधानसभा और मनाली विधानसभा में आपदा प्रभावितों का हालचाल पूछने नहीं आयी और जिसके कारण लोगों में नाराजगी है।
Author: Kullu Update
Post Views: 99