नौकरी अपडेट ,ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइसेंज (AIIMS) बठिंडा में सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 28 अगस्त 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन से पूर्व अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जानकारी अवश्य हासिल कर लें। इस भर्ती के माध्यम से कुल 118 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से करना होगा आवेदन :- इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। पहले अभ्यर्थियों को गूगल लिंक के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करना होगा। इसके बाद पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म एवं आवश्यक दस्तावेजों को 28 अगस्त तक ऑफलाइन माध्यम से निर्धारित पते “रिक्रूटमेंट सेल, प्रशासनिक ब्लॉक, मंडी डबवाली रोड, एम्स, बठिंडा-151001, पंजाब” पर सायं 5 बजे तक स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से पहुंचा दें।
पात्रता एवं मापदंड :- इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने संबंधित स्पेशलिटी में एमडी/ एमएस/ डीएनबी किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 28 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
- AIIMS Bathinda Senior Resident (Non Academic) Recruitment 2024- Google Form Link
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 118 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। नियुक्ति की अवधि एक वर्ष के लिए होगी जिसे अधिकतम 3 वर्ष के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 67700 प्रति महीना+ NPA+ अन्य भत्ते प्रदान किये जाएंगे।