आस्था अपडेट ,हिंदू धर्म में सावन माह को पूजा पाठ के लिए बेहद शुभ माना गया है। इस दौरान आने वाले सभी मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है। पंचांग के अनुसार, चौथा मंगला गौरी व्रत 13 अगस्त 2024 को किया जाएगा। वहीं ये दिन सावन माह का आखिरी मंगलवार है। इस दिन देवी पार्वती और भगवान शिव के साथ-साथ हनुमान जी की भी पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सप्ताह के मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा को समर्पित है। इस दिन बजरंगबली की पूजा अर्चना करने से जीवन के सभी कष्टों का निवारण होता है। इस दौरान हनुमान भक्त व्रत भी रखते हैं, जिससे मनचाहे परिणामों की प्राप्ति होती हैं। वहीं आज यानी सावन के अंतिम मंगलवार के दिन ब्रह्म योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में बजरंगबली की पूजा करने से सुख-शांति, आरोग्य और लाभ की प्राप्ति होती है। ऐसे में हनुमान चालीसा का पाठ करना और भी लाभदायक हो सकता है।