हिमाचल अपडेट ,अधिशासी अभियंता जल शक्ति मंडल पधर ने बताया की जल शक्ति मंडल पधर में पारा पंप ऑपरेटर ,पैरा फिटर और मल्टीटास्क वर्कर के कुल 20 पद भरे जाने हैं ।इसके लिए आवेदन 16 अगस्त 2024 से आवेदन कर सकते हैं वह अंतिम तिथि आवेदन करने की तारीख 31 अगस्त, 2024 निर्धारित की गई है। जल शक्ति विभाग में विभिन्न श्रेणियों के कुल 20 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार तय तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों को विभाग स्वीकार नहीं करेगा। पैरा पंप ऑपरेटर के कुल 8 पद जिसमें अनारक्षित 6,अनुसूचित जाति 1,अन्य पिछड़ा वर्ग 1, पैरा फिटर अनारक्षित के 4 पद भरे जाने हैं इसके अतिरिक्त मल्टी पर्पज वर्कर के 8 पद जिसमें अनारक्षित 6 ,अनुसूचित जाति 1 , अन्य पिछड़ा वर्ग 1 भरे जायेंगे।इसमें पेरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर को प्रति माह 6300रु और मल्टी पर्पज वर्कर को 5000 मानदेय दिया जाएगा । आवेदन करता की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
यह चाहिए शैक्षणिक योग्यता पेरा पंप ऑपरेटर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक तय की गई है। इसके साथ मान्यता प्राप्त आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन ,वायरमैन ,डीजल मैकेनिक, पंप मैकेनिक ,मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक ट्रेड में सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है ।वही पैरा फिटर के लिए न्यूनतम क्षेत्र योग्यता मैट्रिक निर्धारित की गई है इसके साथ उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त आईटीआई से ट्रेड फिटर, प्लंबर से सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त मल्टीपर्पज वर्कर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं निर्धारित की गई है। आवेदन के साथ यह दस्तावेज होना जरूरी
जल शक्ति विभाग में आवेदन करने के दौरान निर्धारित दस्तावेज का होना अनिवार्य है जिसमें पैरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर पद के लिए आवेदन पत्र के साथ मैट्रिक ,आईटीआई हिमाचली बोनाफाइड, कैटागिरी प्रमाण पत्र लगाना होगा इसी तरह से मल्टीपरपज कर्मी के लिए आवेदन पत्र के साथ आठवीं हिमाचली बोनाफाइड, कैटागिरी प्रमाण पत्र,आयु प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य रखा गया है ।
इच्छुक उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए जल शक्ति मंडल कार्यालय पधर में संपर्क कर सकते हैं।