कुल्लू अपडेट ,जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगती महाराजा घाटी के भुलंग गांव में स्लेट पोश मकान में आग भड़क गई। आठ कमरों के मकान में आग लगने से दो लाख का नुकसान हुआ है। इस घटना से आधी रात को गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। मकान में सोमवार की रात 1:30 बजे आग भड़की। आग लगने की सूचना गांव वालों ने दमकल विभाग कुल्लू को दी। सूचना मिलने के बाद विभागीय टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। इस घटना में शिवदासी पत्नी स्वर्गीय मेहर चंद का मकान जलने से दो लाख का नुकसान हुआ है, जबकि 20 लाख की संपत्ति को बचाया गया है। दमकल विभाग के सब फायर ऑफिसर प्रेम भारद्वाज ने कहा कि मकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना में दो मकानों को जलने से बचाया गया है। कहा कि 20 लाख की संपत्ति की राख होने से बचाने में कामयाबी मिली है।
Author: Kullu Update
Post Views: 168