कुल्लू अपडेट ,बूलमार्क कम्पनी की ओर से राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर भेजे गये बधाई संदेश में भुटटिको के अध्यक्ष एवं पूर्व बागवानी मंत्री ठाकुर सत्यप्रकाश को हथकरघा क्षेत्र के लिए उनके अमूल्य योगदान और अटल समर्पण के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है, जिसके लिए ठाकुर सत्य प्रकाश ने बूलमार्क कम्पनी की भारत के लिए क्षेत्रीय विकास प्रबंधक सुश्री ट्रूडी फ्रेड्रिक और बूलमार्क प्रबंधक कौशिक चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भुट्टिको ने सदैव अच्छे गुणवता परक उत्पादों को तैयार करने में विश्वास रखा है जिसके लिए बूलमार्क कम्पनी की ओर से हमें समय समय पर महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होती रहती हैं और हम उनका बेहतर ढंग से उपयोग करते हुए अपने ग्राहकों को फैशन, कला संस्कृति की पारम्परिक धरोहर, पर्यावरण युक्त, गुणवता से भरपूर उत्पादों को उपलब्ध करवा कर सामाजिक स्मृद्धि का कार्य कर रहे हैं ।