Search
Close this search box.

नादौन में महिला को मिली दर्दनाक मौत , तीन हिस्सों में कटा शरीर

हिमाचल अपडेट ,पुलिस थाना नादौन के तहत ब्यास पुल पर मंगलवार दोपहर दो बजे के करीब भयानक हादसे में स्कूटी सवार महिला की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना इतनी भयंकर थी कि महिला का शरीर तीन हिस्सों में बंट गया। एक टांग पिछले टायर के नीचे बुरी तरह से फंस गई। महिला अपने पति के साथ नादौन से ज्वालामुखी की ओर जा रही थी। महिला मंडी जिलेे के पटढ़ीघाट की रहने वाले थी। हादसे के बाद ट्रक चालक तिलक राज निवासी सरकाघाट मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
महिला के पति श्याम सुंदर ने बताया कि वे मंडी के पटढ़ीघाट के रहने वाले हैं। वह स्वयं नादौन के रैल में स्थित मंदिर में पुजारी का काम करते हैं। अपनी पत्नी पूजा देवी (39) के साथ स्कूटी पर सवार होकर रैल से ज्वालामुखी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे नादौन में ब्यास पुल पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक के चालक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पूजा देवी अनियंत्रित होकर ट्रक की तरफ गिरकर पिछले टायर के नीचे आ गई और ट्रक चालक उसे घसीटता हुआ ले गया और मौके से फरार हो गया था जिसे बाद में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।चालक ट्रक में सीमेंट भरकर धर्मशाला की ओर जा रहा था। श्याम सुंदर ने कहा कि उसकी बेटी जमा दो में तथा उसका बेटा दसवीं कक्षा में रैल में पढ़ते हैं। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा और यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी गई है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज