कुल्लू अपडेट ,हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को स्वतंत्रता दिवस पर झंडा नहीं फहराने की धमकियां अलग-अलग माध्यमों से मिल रही हैं। बीते मंगलवार को गगरेट के विधायक राकेश कालिया को धमकी भरा फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को सिख फाॅर जस्टिस संस्था का प्रमुख बताकर धमकी दी थी कि मुख्यमंत्री ने हमारे खालिस्तान के इलाके देहरा के डोगरा मैदान में 15 अगस्त को तिरंगा फहराया तो वहां पर सभी भारतीयों को बम से उड़ा देंगे। अब मनाली से विधायक भुवनेश्वर गौड़ को भी एक कॉल आई है, जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जान से मारने की धमकी मिली है। भुवनेश्वर गौड़ ने बताया कि उन्हें एक रिकॉर्डेड कॉल आया है, जिसमें बोला गया कि हिमाचल के सीएम को जान से मारा जाए और हिमाचल को खालिस्तान का हिस्सा बनाया जाए। उन्होंने इस बाबत पतलीकूहल थाना में एफआईआर करवा दी है।