हिमाचल अपडेट ,जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह ऐतिहासिक रिज मैदान पर 15 अगस्त 2024 को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस समारोह में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी आज यहाँ उपायुक्त अनुपम कश्यप ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्यातिथि ठीक प्रातः 11:02 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके पश्चात, आकर्षक परेड और मार्च पास्ट होगा। परेड में जिला पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स तथा पुलिस बंद व होम गार्ड बैंड शामिल रहेंगे। इसके अलावा समारोह में विभिन्न स्कूलों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की जाएंगी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सेंट एडवर्ड स्कूल, संभोता तिब्बतन स्कूल, राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर, ऑकलैंड हाउस स्कूल, डीएवी न्यू शिमला, केंद्रीय विद्यालय जाखू और स्वर्ण पब्लिक स्कूल टूटीकंडी शामिल हैं।