Search
Close this search box.

अब एक ही क्लिक में होंगे सारे काम , गूगल में आ रहे कई सारे एआई फीचर

टेक अपडेट ,गूगल के पास एक एप है जिसका नाम Files by Google है। यह एप एक फाइल ब्राउजिंग और एप मैनेजमेंट एप है जो कि अब और भी स्मार्ट होने जा रहा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक Files by Google को सर्किल टू सर्च फीचर मिलने जा रहा है जो कि एक एआई फीचर है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Files by Google के साथ सर्किल टू सर्च फीचर को टेस्ट कर लिया गया है और जल्द ही इसका अपडेट रिलीज होगा। इसके अलावा Files by Google को एआई समरी फीचर भी मिलने वाला है जिसकी मदद से उन फाइल को एक क्लिक में खोजा जा सकेगा जिनमें टेक्स्ट हैं।
9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक Files by Google एप में सर्किल टू सर्च फीचर इमेज व्यू मोड में काम करेगा। जैसे ही आप किसी फोटो को ओपन करेंगे तो आपको एक पॉपअप नोटिफिकेशन मिलेगा। यह फीचर सबसे पहले पिक्सल और सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के साथ पेश किया गया था।
सर्किल टू सर्च फीचर की मदद से आप किसी भी फोटो में मौजूद किसी चीज पर सर्किल (घेरा) बनाकर उसे गूगल पर सर्च कर सकते हैं। एआई समरी फीचर किसी भी PDF, Docx, TXT जैसी फाइल से टेक्स्ट निकालकर एक संक्षिप्त नोट बना देगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज