Search
Close this search box.

अमेरिका में PHD करेगी हिमाचल की कृतिका,कृतिका ने विश्व में बढ़ाया हिमाचल का मान सम्मान

हिमाचल अपडेट,हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर क्षेत्र की छोटी सी पंचायत ममूह गुरचाल से ताल्लुक रखने वाली कृतिका ठाकुर का PHD में विलानोवा यूनिवर्सिटी, पेंसिल्वेनिया संयुक्त राज्य अमेरिका में चयन हुआ है।कृतिका ठाकुर ने 8वीं तक की पढ़ाई राजकीय पाठशाला चंबा से की। 9वीं-10वीं गुरचाल मूमह सरकारी स्कूल में की। इसके बाद ग्रेजुएशन धर्मशाला के सरकारी कॉलेज से की। फिर MSC की पढ़ाई विवेकानंद राजकीय कॉलेज घुमारवीं से की।
इसी दौरान कृतिका ने वहां कई शोध किए- जिसके चलते उनका PHD में विलानोवा यूनिवर्सिटी, पेंसिल्वेनिया संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए चयन हुआ। कृतिका वहां पर शोधकर्ता और PHD स्टूडेंट दोनों के तौर पर काम करेंगी।कृतिका ठाकुर एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। कृतिका ठाकुर के पिता टेकचंद सरकारी स्कूल में JBT शिक्षक हैं। जबकि, उनकी मां लीला देवी गृहणी हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज