कुल्लू अपडेट , जिला कुल्लू में आए दिन सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। कुल्लू पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से यह जानकारी दी है की पुलिस थाना कुल्लू में नीटू पुत्र टिकम राम निवासी गांव छिंजरा डा0 बराधा, तह0-भुंतर जिला कुल्लू के ब्यान पर मामला दर्ज हुआ है। उन्होने पुलिस को बताया कि वह अपने कार्य से वापिस अपने दोस्तों के साथ छमाहण सड़क से घर जा रहा था तो दिन में करीब 03.00 बजे इन्होने जोर से धमाका सुना तो इन्होने देखा कि चील मोड़ छरोड़नाला के पास से एक गाड़ी पार्वती नदी में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई तथा नदी में पानी ज्यादा होने के कारण गाड़ी थोड़ी सी ही दिखाई दे रही थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस चौकी जरी की पुलिस टीम मौके पर पहुँची तथा छानबीन करने पर पाया गया कि उपरोक्त दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जाफर अली पुत्र हसनदीन गांव व डा0 जिया तहसील भुन्तर जिला कुल्लू हि0प्र0 चला रहा था। गाड़ी को क्रेन की सहायता से नदी से बाहर निकालने की हरसम्भव कोशिश की गई परन्तु नदी में पानी का अत्यधिक बहाव होने के कारण गाड़ी नदी में बह गई है। अन्धेरा होने की स्थिति में गाड़ी व चालक को तलाश न किया जा सका है, जो कल प्रातः तलाशी अभियान किया जाएगा।