Search
Close this search box.

डोहग में इरीगेशन और बाटर मैनेजमेंट कैम्प आयोजित

हिमाचल अपडेट ,हिमाचल प्रदेश फसल बिबिधिकरण प्रोत्साहन परियोजना जायका (फेज -II ) के अंतर्गत खंड परियोजना प्रबन्धन इकाई सरकाघाट के तहत बहाव सिंचाई योजना डोहग को को हस्तांतरित कर दिया गया। इस परियोजना के निर्माण में 37. 27 लाख रुपये खर्च हुए जबकि 12.73 हेक्टेयर भूमि को इसके माध्यम से सिंचित किया जायेगा जिससे 62 किसान लाभान्वित होंगे । यह जानकारी गांब डोहग में इरीगेशन और वाटर मैनेजमेंट के एक दिवसीय कैंप की अध्यक्षता करते हुए जिला परियोजना प्रबन्धक मंडी डाॅ हेम राज वर्मा ने दी । उन्होंने किसानों को मोटी फसलें और सब्जियों की पैदाबार करने के लिए प्रेरित किया तथा बहाव सिंचाई योजना के रख रखाव की जांनकारी भी दी। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबन्धक मंडी डाॅ हेम राज वर्मा , खंड परियोजना प्रबन्धक सरकाघाट डाॅ अश्वनी कुमार ,निर्माण अभियन्ता सोनू शर्मा, अंकुश शर्मा, कृषि अधिकारी ऋचा बहमन तथा सुपरवाइजर आकाश पुरी उपस्थित थे

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज