Search
Close this search box.

अंतरराष्ट्रीय युवा उत्सव-2024 के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

हिमाचल अपडेट अंतरराष्ट्रीय युवा उत्सव-2024 के उपलक्ष्य में आज स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से रैड रन मैराथन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय अस्पताल मंडी की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा शर्मा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडी से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 5 किलोमीटर लंबी इस मैराथन में 70 लड़के-लड़कियों ने भाग लिया। डिग्री कॉलेज मंडी,भीमा काली मंदिर, पुरानी मंडी, समखेतर से होते हुए पुनः कालेज परिसर में यह दौड़ संपन्न हुई। मैराथन में लड़कों के वर्ग में प्रथम स्थान पर रोहित, दूसरे स्थान पर राहुल तथा तीसरे स्थान पर शशि रहे। मैराथन के लड़कियों के वर्ग में प्रथम स्थान मानसी, दूसरा स्थान ललित तथा तीसरा स्थान शिवानी ने प्राप्त किया। इसके उपरांत कॉलेज परिसर के सभागार में एचआईवी से ग्रस्त व्यक्तियों से विभेद एवं युवाओं में इसके प्रसार के उच्च जोखिम संबंधी कारकों पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।इसमें प्रथम इशा वर्मा, दूसरा मुस्कान तथा तीसरा स्थान पायल वर्मा ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि डॉ. अनुराधा शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर डॉ अरिंदम राय, वल्लभ डिग्री कॉलेज मंडी की प्रधानाचार्या सुरीना शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय कॉलेज के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज