Search
Close this search box.

एसपी बिलासपुर ने सभी चौकी प्रभारियों को गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश

हिमाचल अपडेट ,आज पुलिस अधीक्षक संदीप धवल (भा0 पु0 से0) की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर में संयुक्त सलाहकार व कल्याण समिति तथा अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सबसे पहले इस बैठक के दौरान इस जिला के पुलिस कर्मचारियों के कल्याण से सम्बन्धित मुद्दों को सुना गया तथा सभी मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया गया। इसके उपरान्त अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें पूर्व में घटित सभी अन्वेषणाधीन अभियोगों तथा कानून व व्यवस्था की गहनता से समीक्षा की गई। इस बैठक के दौरान मादक पदार्थ बिक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलव्ध करने वालों, अवैध खनन, शराब तस्करी, व अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान जारी रखने व कड़ी कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के संदर्भ में भी दिशा-निर्देश जारी किए गए। सभी थाना एवं पुलिस चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्त को बढ़ाने, नियमित रूप से नाकाबंदी करने तथा संदिग्ध गतिविधियों वाले सभी व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने व तुरन्त कार्यवाही करने के संदर्भ में भी दिशा-निर्देश जारी किए गए

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज