कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू पुलिस से जानकारी दी गयी कि खखनाल की प्रसिलिया की हत्या मामले मेंपुलिस थाना मनाली में 12 अगस्त को अभियोग सख्यां 139/24 अधीन धारा 140(3) BNS पंजीकृत हुआ था जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए त्वरित कार्यवाही की गई थी तथा घटना में संलिप्त दो आरोपियों क्रमशः निशान्त ठाकुर व अर्चित शर्मा को 24 घण्टे के भीतर दिनांक 13.08.2024 को गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपियों का 04 दिन पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया था जो दोनों आरोपियों से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ करने के उपरान्त आरोपियों को दिनांक 16.08.2024 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अन्वेषण के दौरान अभियोग में साक्ष्यों को छिपाने तथा अपराधिक षडयन्त्र रचने से सम्बन्धित धाराओं का भी समावेश किया गया है तथा एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने जानकारी दी कि दो अन्य आरोपियों क्रमशः अजय कुमार पुत्र श्री जगदीश सिंह निवासी गांव भटका तहसील नुरपुर जिला कांगड़ा (19 वर्ष) व अनिकेत शर्मा पुत्र श्री रविन्दर शर्मा निवासी गांव बस्ता डा0 पण्डोह तहसील व जिला मण्डी (22 वर्ष) को प्रकियानुसार गिरफ्तार किया गया है जिन्हे आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमान्ड हासिल किया जा रहा है। पोस्टमोरटम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अन्य सभी पहलुओं पर भी गहन अन्वेषण किया जाएगा तथा घटना में संलिप्त सभी आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।