Search
Close this search box.

करदाता संवाद अभियान ,व्यापारियों को जीएसटी के तहत पंजीकरण, रिटर्न, इवे बिल, ई इनवॉइसिंग की दी जानकारी

कुल्लू अपडेट,राज्य कर एवम आबकारी विभाग जिला कुल्लू द्वारा माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुरू किए गए करदाता संवाद अभियान के तहत जिला परिषद हॉल कुल्लू में कुल्लू तथा भुंतर के व्यापारी वर्ग, चार्टर्ड टैक्स कंसल्टेंट व प्रैक्टिसनर,करदाताओं के साथ संवाद स्थापित किया गया। इस कार्यक्रम में जीएसटी के तहत पंजीकरण, रिटर्न, इवे बिल, ई इनवॉइसिंग व अन्य पहलुओं पर जानकारी दी गई तथा वैट व अन्य कर अधिनियमों के बारे में अवगत करवाया गया।इस कार्यक्रम में व्यापारी वर्ग के द्वारा बताई गई समस्याओं को भी सुना गया व उनका निवारण किया गया, साथ ही उनसे कर प्रणाली में सुधार हेतु व अन्य सुझाव भी लिए गए। इस कार्यक्रम में विभाग की ओर से उपायुक्त राज्य कर एवम आबकारी जिला कुल्लू नरेंद्र सेन, सहायक आयुक्त विजय धीमान, दिनेश सासों व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी वर्ग मौजूद रहा।व्यापारी वर्ग की और से व्यापार मंडल कुल्लू के अध्यक्ष दिनेश सेन, उप अध्यक्ष इन्द्र चावला और जगदीश बंगा तथा भुंतर व्यापार मंडल की ओर से अध्यक्ष अनिल सूद तथा अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज