Search
Close this search box.

हेलीकॉप्टर नहीं कर पाया लैड तो आज प्रशासन ने मजदूरों के माध्यम से भेजा मलाणा को राशन,जरूरी वस्तुएं

कुल्लू अपडेट,सीपीएस सुन्दर ठाकुर ने निजी तौर पर दो लाख रुपए की धनराशि मदद के रूप में प्रदान की।कुल्लू की मणिकर्ण घाटी का दूरदराज गांवों मलाणा गत दिनों हुए भारी वर्षा से संपर्क सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने के साथ जहां शेष विश्व से कट गया है। वहीं पर मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन जरूरी राशन तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। शनिवार को भी मजदूरों के माध्यम से मलाणा के लिए डेढ क्विंटल राशन भेजा गया तथा आने वाले दिनों में भी यह आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि राशन में आटा, चावल, दालों सहित टमाटर प्युरी तेल इत्यादि आवश्यक वस्तुएं भेजी गई हैं।
एसडीएम विकास शुक्ला ने जानकारी दी कि सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने अपनी व्यक्तिगत निधि से लाख की सहायता राशि स्थानीय प्रशासन को प्रदान की है ताकि राशन की आपूर्ति के लिए आवश्यक ढुलाई मजदूरी पर खर्च की जाएगी।
एसडीएम विकास शुक्ला ने मुख्य संसदीय सचिव का इस नेक सहायता के लिए धन्यवाद किया तथा सभी से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति या संस्था अगर इस नेक कार्य में मदद करना चाहता है तो वह आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाएं। हालाँकि 17 अगस्त को सीपीएस सुन्दर ठाकुर,एसडीएम कुल्लू हेलीकाप्टर के माध्यम से मलाणा राशन पहुंचाने जा रहे थे पर हेलीकाप्टर लैंड नहीं हो पाया था और अब प्रशासन ने राशन मजदूरों के माध्यम से पहुंचा दिया है अब मलाणा वासियों को क़ाफी राहत मिली है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज