कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू के बंजार घाटी के आराध्य देवता श्री अनंत बालू नाग जी के गुर आलम चंद का निधन हो गया है. लंबी बीमारी के बाद शनिवार सुबह ब्रह्म मूहुर्त में इनका निधन हो गया और बाद में परिजनों और गांव वालों ने इनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.वही आलम चंद के निधन से देव समाज में शोक की लहर दौड़ गई है.85 साल के आलम चंद कुल्लू के बंजार के खाबल गांव के रहने वाले थे.वह समाज सेवी, तपस्वी अनंत बालू नाग देवता के प्रमुख गुर थे. आलम चंद का निधन देव समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
Author: Kullu Update
Post Views: 510