Search
Close this search box.

रेहड़ी – फड़ी धारकों ने की स्ट्रीट वेंडर एक्ट लागू करने की मांग ,उपायुक्त कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

कुल्लू अपडेट , जिला कुल्लू में पिछले डेढ़ माह से रेडी फेड़ी को उनके स्थान से हटाए जाने पर सीटू के बैनर तले अपने हक की लड़ाई के लिए उपयुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन में पांच दर्जन से अधिक रेहड़ीफेहड़ी धारकों ने भाग लिया और अपने हक की लड़ाई को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। और एडीएम अश्वनी कुमार से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की अन्यथा समय रहते मांगों को माना गया तो उग्र अन्दोलन करेगें।सीटू के महासचिव राजेश कुमार ने बताया कि पिछले लगभग डेढ़ माह से रेडी फेड़ी लगाकर अपनी आजीविका कमा रहे थे।इनको नगर परिषद कुल्लू प्रशासन ने अपने स्थान से हटा दिया था और वह भी बिना किसी नोटिस के, बिना किसी कारण के, बिना किसी मीटिंग के न, कोई वेंडर जोन प्लानिंग कमेटी की मीटिंग हुई न ही कोई नगर परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया और ईओ ने अपना तुगलगी फरमान जारी करके अनाउंसमेंट करके शाम का की और अगले दिन इनको हटा दिया गया और सीटू के बैनर तले रेहडीफेहड़ी के जरिया नगर परिषद कार्यालय में भी धरना प्रदर्शन किया था और पत्राचार किया और डीसी को भी मांग पत्र दिया था और जिसमें स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 इसका हवाला देकर क्या-क्या उसमें कानून में प्रावधान है कैसे स्टेट वेंडर्स को जगह मैहया करवानी चाहिए और उनके क्या अधिकार हैं और उसको लेकर बातचीत की थी। तब जाकर आनन फानन में नगर परिषद की मीटिंग बुलाई थी और उसने निर्णय लिया और हम इन्हें द्वारा से बसाएंगे और जगह जो चिन्हित करेंगे। लेकिन उसे बैठक को हुई 10 से 15 दिन हो गए हैं और उन्होंने कहा था कि हम दो-तीन दिन के अंदर ही इन्हें दुकान बनाकर इन्हें बसाएंगे अभी तक नगर परिषद के द्वारा किसी प्रकार की लिस्ट जारी नहीं की गई है और उनके पास भी कोई ऐसी लिस्ट जारी नहीं हुई है इसलिए हमारा मानना है कि यह जो लेट लतीफी है द्वारा की जा रही है। क्योंकि आने वाले समय के अंदर दशहरा आने वाला है। महीना डेड माह पहले दशहरे की तैयारी भी होती है और प्रशासन बाहने लगा रहा है कि लेट लेट करके उसके बाद दशहरे का बहाना करके उनकी मांग को पीछा किया जाएगा उन्होने प्रशासन से स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 को लागू करने की मांग की है और साथ ही साथ उन्होंने प्रशासन से पूर्व की तरह रेहड़ी-फड़ी लगाने की भी मांग की।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज