Search
Close this search box.

देहरा उपमंडल के रानीताल खाना खाने के बाद बिगड़ी परिवार की तबीयत ,दो बच्चियों की मौत , माँ की हालत गंभीर

हिमाचल अपडेट ,पुलिस चौकी रानीताल के तहत एक दुखद घटना पेश आई है। रानीताल में एक परिवार की खाना खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते 2 बच्चियों की मौत हो गई जबकि उनकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार यूपी के बरेली निवासी देशराज अपनी पत्नी व बच्चियों के साथ पिछले 4 साल से रानीताल के पास रहकर मेहनत मजदूरी कर रहा था। रात को परिवार के सभी लोगों ने खाना खाया और सो गए। इस दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर देशराज की छोटी बेटी आंशिका (3) को उपमंडल अस्पताल देहरा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बड़ी बेटी खुशी (7) को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा बच्चियों की मां को भी तबीयत बिगड़ने पर टांडा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डीएसपी देहरा अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर खाने के सैंपल ले लिए हैं। भारत सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर दोनों बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस अब इस बात की जांच करेगी कि खाने में ऐसी क्या चीज थी, जिसकी वजह से 2 बच्चियों की मौत हो गई व उनकी मां की हालत गंभीर है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज