हिमाचल अपडेट , ऊना-संतोषगढ़ रोड पर जनकौर में एक बेसहारा पशु ने एक बुजुर्ग को मार डाला है जबकि एक अन्य को घायल कर दिया है। मृतक की पहचान केवल कृष्ण (60) निवासी पेखूबेला के रूप में हुई है जबकि प्रेम पाल निवासी उत्तर प्रदेश इस घटना में घायल हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ सदर मनोज वालिया पर आधारित टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम लगभग साढ़े 8 बजे केवल कृष्ण अपने घर से टहलते हुए जनकौर आ पहुंचे, जहां सड़क पर एक बैल ने उन पर हमला कर दिया। बैल उन्हें घसीटता हुआ खेतों में ले गया, जहां वह उन्हें मारने लगा। इसी दौरान वहां से गुजर रहे मानसिक रूप से अक्षम प्रेम पाल ने उन्हें छुड़वाने की कोशिश की तो बैल ने उस पर भी हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गया।
बैल प्रेम पाल के पीछे पड़ गया। डर के मारे प्रेम पास ही स्थित एक शैड के अंदर छिप गया और सुबह उसने इस बारे में लोगों को बताया तब जाकर इस घटनाक्रम का खुलासा हुआ। बहरहाल पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच में जुटी हुई है। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अन्य घायल का मेडिकल करवाया जा रहा है।