Search
Close this search box.

23 अगस्त से 28 सितम्बर तक बुधवार और शुक्रवार को एनएच-21 दो घंटे सुबह 11ः30 से दोपहर 1ः30 बजे तक रहेगा बंद

हिमाचल अपडेट , 3 अगस्त से लेकर 28 सितम्बर तक बिंद्रावनी से पंडोह तक एनएच-21 सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को दो घंटे के लिए प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण बंद रहेगा। यह आदेश जारी करते हुए उपायुक्त मंडी एव अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने बताया कि एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की तरफ से प्रशासन को सूचित किया था कि बिंद्रावनी से लेकर पंडोह तक हाईवे पर बार-बार भूस्खलन हो रहा है और लटकते पत्थरों के कारण सड़क यात्रियों के लिए यात्रा करने का जोखिम बढ गया है। ऐसी परिस्थितियों में बिंद्रावणी से लेकर पंडोह तक हाईवे से लटकते पत्थरों को हटाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एनएच-21 किरतपुर-मनाली को 23 अगस्त से लेकर 28 सितम्बर तक बुधवार और शुक्रवार को दो घंटे के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान एनएचएआई द्वारा बिंद्रावणी से लेकर पंडोह तक हवा में लटके बोल्डरों व चट्टानों को हटाने का कार्य किया जाएगा। इस वजह से हाईवे पर बुधवार और शुक्रवार को दो घंटे सुबह 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक बजे तक वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज