Search
Close this search box.

पंजाब नेशनल बैंक रिटायर्ड व पेन्शनर संघ ने नेचर पार्क मौहल में मेडिसिन पौधों का किया रोपण

कुल्लू अपडेट पंजाब नेशनल बैंक रिटायर्ड व पेन्शनर संघ कुल्लु द्वारा गत दिवस मौहल के नेचर पार्क में पौधारोपण समारोह का आयोजन किया गया। जिस के संघ के लगभग 17 महिला व पुरुष सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। संघ के सदस्य रमेश कुमार बौद द्वारा लाए गए विभिन्न प्रजातियो के मेडिसिन पौधों का पौधा रोपण वन विभाग के कर्मचारियों के सहयोग के सफलता पूर्वक किया गया तथा भविष्य में इस प्रथा को जारी रखने का भी प्रण लिया गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने इन पौधों के रखरखाव की भी जिग्मेवारी ली। इस के पश्चात पूरे नेचर पार्क से प्लाटिक व अन्य प्रकार के कूड़े को समेट कर कूड़ेदान में डालने का काम भी सभी सदस्यों के सहयोग से किया गया।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज