हिमाचल अपडेट ,हिमाचल प्रदेश पुलिस बल नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत कर रही है। पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके और गश्त करके नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाये जा रहे है। इसी के चलते जिला पुलिस ऊना के थाना हरोली के अंतर्गत पुलिस द्वारा पण्डोगा में एक गाड़ी की तलाशी के दौरान दो व्यक्तियों निवासी कुल्लू से 8.68 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद की गई| पुलिस द्वाराआरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार करके ND&PS ACT की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत केस दर्ज कर लिया गया है| आगामी तफ्तीश जारी हैं|
Author: Kullu Update
Post Views: 510