देश – दुनिया ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वारसॉ में पोलैंड कबड्डी महासंघ के अध्यक्ष मिशल स्पिज़्को और पोलैंड कबड्डी महासंघ की बोर्ड सदस्य अन्ना कालबार्स्की से भेंट की। प्रधानमंत्री ने पोलैंड में कबड्डी को प्रोत्साहन देने और यूरोप में इस खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए स्पिज़्को और कालबार्स्की की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने भारत और पोलैंड के बीच द्विपक्षीय संबंधों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में खेलों की भूमिका पर भी चर्चा की
Author: Kullu Update
Post Views: 47