हिमाचल अपडेट , पुलिस थाना जुब्बल के तहत एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है जबकि बच्ची के लापता होने की खबर है। जानकारी अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-707 एडिट 2-भालू क्यार-गैहली संपर्क सड़क पर वीरवार शाम को एक कार (एचपी 10ए-9397) दुर्घटनाग्रस्त हाेकर पब्बर नदी में गिर गई। इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार में एक वर्ष की बच्ची भी थी, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं प्रशासन की टीम व स्थानीय लोग बच्ची की तलाश घटनास्थल के साथ बहती पब्बर नदी में कर रहे हैं। मृतकों की पहचान सुशील (30) पुत्र साहजू राम गांव झाल्टा और ममता (26) पत्नी सुशील कुमार के रूप में हुई है। पति-पत्नी के शवों को पब्बर नदी में डूबी कार से स्थानीय लोगों ने भारी जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला, जबकि एक वर्ष की बच्ची की तलाश जारी है। डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस ने 2 शव बरामद किए हैं। हादसे के वक्त वाहन में और कौन मौजूद था, इसकी छानबीन जारी है। उन्होंने कहा कि तलाश कार्य शुक्रवार प्रातः फिर से शुरू कर दिया गया है। उधर, कार्यवाहक एसडीएम जुब्बल गुरमीत सिंह नेगी ने कहा कि प्रशासन द्वारा मृतक दंपति के परिजनों को 20-20 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। ग्राम पंचायत झाल्टा के प्रधान महावीर जगटा ने बताया कि सड़क हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।