हिमाचल अपडेट ,पुलिस चौकी कोटला के तहत भाली में तीखे मोड़े पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। बता दें कि कोटला की तरफ आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायलावस्था में शाहपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए वहां से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। टांडा में डॉक्टरों ने ट्रैक्टर चालक को मृत घोषित कर दिया।
चार साल के बेटे और पत्नी को छोड़ा :-मृतक की पहचान मुनीत कुमार (27) उर्फ शम्मी निवासी गांव सिंयूह, तहसील शाहपुर के रूप में हुई है। मृतक अपने पीछे चार साल का बेटा और पत्नी को छोड़ गया है। वहीं, पुलिस चौकी प्रभारी कोटला एसआई संजीव धामी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।