प्रदेश सरकार जहाँ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में समाज के वंचित वर्गों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है वाही पर स्वास्थ्य सेवाओं को दूरदर्स्ज क्षेग्रो केर लोगों को पहुँचाने के लिए भी पूर्णतया प्रयासरत है।
क्षेत्रीय चिकित्सालय कुल्लू में जिला कुल्लू सहित लाहौल स्पीति तथा मंडी सराज के दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रीय चिकित्सालय कुल्लू डा नागराज पवार का कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु के नेतृत्व में चल रही हिमाचल प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को घर द्वार पर ही बेहतर एवं मुफ्त चिकित्सा की सुविधा प्राप्त हो।
वे कहते कि कुल्लू जिला में सरकार के कुल 147 स्वास्थ्य संस्थान हैं जो जिला के विभिन्न दूरदराज क्षेत्रों तक स्वास्थ्य की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।
कुल्लू में अगर बात करें तो एक क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू है , पांच सिविल हॉस्पिटल, आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 25 प्राथमिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिले में मौजूद हैं। जिले में उप स्वास्थ्य केंद्र तथा स्वास्थ्य वैलनेस केंद्र को मिलाकर कुल 108 संख्या में स्वास्थ्य संस्थान है ।
क्षेत्रीय अस्पताल में कुल्लू में वर्तमान में बाह्य रोगी विभाग में प्रतिदिन 1000 से 12 सौ रोगी अपने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आते हैं,यदि जिले के सभी संस्थाओं में बाह्य रोगी स्वास्थ्य सुविधा की गणना की जाए तो प्रतिदिन लगभग 3 से 4000 लोग इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में वर्तमान में 36 मेडिकल अधिकारी कार्यरत हैं इसके अतिरिक्त अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में भी मेडिकल अधिकारी कार्यरत हैं, कुल्लू में तैनात स्टाफ नर्स की संख्या 64 है जिनको मिलकर यहां तैनात समस्त स्वास्थ्य कर्मी स्टाफ की संख्या 200 के करीब है तथा पूरे जिला में यह संख्या 400 के करीब है ।
विशेषज्ञ सुविधा की दृष्टि से भी यहां लगभग प्रत्येक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक कार्य कर रहे हैं सिविल हॉस्पिटल मनाली में भी 6 रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक तथा सिविल अस्पताल बंजार में स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित अन्य मेडिकल ऑफिसर स्वास्थ्य सुविधा दे रहे हैं ।
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, सर्जरी विशेषज्ञ तथा मेडिसिन विशेषज्ञ अपनी सुविधा प्रदान कर रहे हैं इसके अतिरिक्त त्वचा रोग विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिक, भी यहां पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं आंख, नाक,कान के भी एक-एक सजन यहां पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा रेडियोलॉजिस्ट भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं
इसके अतिरिक्त दंत चिकित्सा विभाग में भी जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
क्षेत्रीय चिकित्सालय कुल्लू में लोगों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधा के अंतर्गत हिम केयर तथा आयुष्मान भारत योजनाओं के तहत निशुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा रही हैं जिसमें एक हंस फाउंडेशन की तरफ से तथा दो डायलिसिस सुविधा निजी अस्पतालों के माध्यम से भी चल रही हैं जो कि हिम केयर एवं आयुष्मान भारत के अंतर्गत मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही हैं।
शीघ्र ही भविष्य में मनाली में भी एक डायलिसिस सेंटर स्थापित किया जा रहा है जो हंस फाउंडेशन के माध्यम से निशुल्क डायलिसिस की सुविधा जनता को प्रदान करेगा जिससे दूर दराज की जनता को स्वास्थ्य की ओर भी बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी ।