कुल्लू अपडेट , कुल्लू में नशा तस्करों की सक्रियता को देखते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू की टीम भी पूरी तरह से एक्शन मोड में है ।ANTF कुल्लू की टीम ने गश्त के दौरान खनौरनी जंगल (बडोगी) में पेड़ों के बीच ढलानदार भूमि में उगाए गए लगभग 4,72,148 अवैध भांग/ कैनाविस पौधों को बरामद कर नष्ट किया तथा इस संदर्भ में नामालूम व्यक्तियों के विरुद्ध थाना भुंतर में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत *कुल दो मामले दर्ज * हुए हैं। दोनों मामलों में आगे की कार्यवाही जारी है।
Author: Kullu Update
Post Views: 216