कुल्लू अपडेट , जिला कुल्लू पुलिस ने नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए अभियान तेज कर दिए हैं । पुलिस द्वारा लगातार गश्त करके नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है । इसी के तहत पुलिस थाना कुल्लू व सैंज में आबकारी अधिनियम के तहत कुल तीन मामले दर्ज हुए हैं जिसमे पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने बढ़ई गांऊड व दड़का में गश्त के दौरान एक महिला व हरी चंद के अलग-अलग करियाना/ चाय की दुकानों की तलाशी के दौरान 05 लीटर/ 02 लीटर (कुल 07 लीटर) नजायज शराब बरामद की गई है। आरोपी महिला व हरी चंद के विरुद्ध थाना कुल्लू में आबकारी अधिनियम के तहत कुल दो मामले दर्ज किए गए है। वहीं पुलिस थाना सैंज की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सिंयुड में एक चिकन कॉर्नर की तलाशी के दौरान 04 बोतलें देसी शराब मार्का संतरा बरामद की गई है। इस संदर्भ में राम बहादुर थापा के विरुद्ध थाना सैंज में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी मामलों में आगे की कार्यवाही जारी है ।