Search
Close this search box.

उपायुक्त किन्नौर ने रेड क्रॉस मेला के समापन समारोह में की शिरकत

हिमाचल अपडेट ,जिला किन्नौर के रिकांग पियो स्थित रामलीला मैदान में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेले के समापन समारोह में उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
जिला रेड क्रॉस संस्था जरूरतमंदों एवं उपेक्षित वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि इस संस्था के कार्यों को बढ़ावा दें ताकि निर्धन एवं निराश्रितों को सकट के समय राहत प्रदान की जा सकें। उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस संस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहनीय कार्य कर रही है तथा पीड़ित मानवता की सेवा कर रही है।
उन्होंने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियां करवाई जा रही है। उन्होंने जिले सभी युवाओं से आग्रह किया कि अपनी सकारात्मत सोच को नशे से दुर रखकर शिक्षा व खेल गतिविधियों की ओर लगाए और एक सशक्त समाज बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस कडी के तहत डॉ अमित कुमार शर्मा ने जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले के दौरान खेल गतिविधियां जो की राजकीय महाविद्यालय मैदान रिकांग पिओ में आयोजित की गई थी, विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जिनमें वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में मीरू प्रथम व नेपाली मूल एकता समाज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा महिला वर्ग में पुलिस विभाग रिकांग पिओ ने प्रथम व रोंकलैड पांगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रस्सा कसी पुरुष वर्ग में किन्नौर पुलिस ने प्रथम व गृह रक्षा प्रथम वाहिनी रिकांग पिओ की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा महिला वर्ग में ग्राम पंचायत पांगी व गृह रक्षा प्रथम वाहिनी प्रथम महिला की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त जिला राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में योगिन्द्र ने स्वर्ण पदक, पदम चन्द ने रजत पदक व डॉ सूर्या बोरिस ने कांस्य पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग में सिद्धेश्वरी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। शूटिंग कोच महेश नेगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने मेले में विभागों, स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों, व जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने तथा विभिन्न सांस्कृतिक दलों व खेलों भाग लेने वाले प्रतिभागीयों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह विनय मोदी, एसडीएम कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता, जिला श्रम कल्याण अधिकारी सपन जसरोटिया, फुटबॉल प्रशिक्षक विक्रम सिंह बिष्ट सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज