Search
Close this search box.

टीसीपी के दायरे में नहीं होगा ग्रामीण क्षेत्र : आशीष बुटेल

हिमाचल अपडेट , मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने कहा है कि गांव का शहरीकरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 अगस्त 24 को पालमपुर उपमंडल के 76 राजस्व गांवों को टाउन एंड कॉउंटरी प्लानिंग के तहत लाने के प्रस्ताव की अधिसूचना पर आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से विस्तार से चर्चा की गई है। बुटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी बात को गंभीरता तथा सहानुभूतिपूर्वक सुना और आश्वस्त किया है कि जनभावनाओं को ध्यान में रखा जायेगा। आशीष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि गाँव को टाउन एंड कॉउंटरी प्लानिंग के अधीन नहीं लाया जाएगा, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो सके सीपीएस ने कहा कि गांवों का शहरीकरण नहीं किया जायेगा और लोगों की जनभावनाओं के अनुरूप ही कार्य करने के सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने मुख्यमंत्री के आश्वासन पर उपमंडल के लोगों को भरोसा दिलाया कि ग्रामीण क्षेत्रों को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधीन नही लाया जाएगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज