कुल्लू अपडेट , कहते है मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके हौसलों में उड़ान होती है। कुछ ऐसा ही हुआ है रामशिला निवासी अरमान भारद्वाज के साथ। अरमान भारद्वाज का चयन बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में हुआ है। अब अरमान बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर से कंप्यूटर इंजीनियर की पढ़ाई करेगा। अरमान ने इस परीक्षा की कोचिंग CAT-G Academy से ली थी। अरमान के पिता मनीष भारद्वाज Adolescent councelor के पद पर कार्यरत हैं और माता डिंपल भारद्वाज एक शिक्षिका हैं। CAT-G Academy के संचालक राकेश कौशल ने अरमान को सफल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। CAT-G Academy के कुछ बच्चों ने जेएनवी और सैनिक स्कूल की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।
Author: Kullu Update
Post Views: 14,600