कुल्लू अपडेट हिमतरु द्वारा प्रकाशित बाल विशेषांक का लोकार्पण आज ज़िला मुख्यालय स्थित मोनाल कैफे में वरिष्ठ समीक्षक एवं लेखक डॉ. निरंजन देव शर्मा द्वारा किया गया। वरिष्ठ कवि अजेय, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक रमेश पठानिया, राजकीय महाविद्यालय पनारसा की प्राचार्या उरसेम लता, चित्रकार डॉ. संजू पॉल तथा प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने उनका सहयोग किया।
हिमतरु द्वारा प्रकाशित इस महत्त्वपूर्ण बाल विशेषांक के लोकार्पण अवसर पर डाॅ. निरंजन देव शर्मा ने संपादक-मण्डल को बधाई देते हुए कहा कि इसके प्रकाशन में सबका संयुक्त रूप से बहुमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि इस महत्त्वपूर्ण बाल विशेषांक के प्रकाशन की योजना अल्प समय में बनाई गई है लेकिन भविष्य में एक बड़ी योजना तैयार कर इसे विस्तृत स्वरूप में लाया जाएगा। निरंजन देव ने कहा कि आने वाले समय में स्कूल, काॅलेज तथा अन्य सम्बद्ध शिक्षण संस्थानों में प्रतियोगिताएं करवाकर, विद्यार्थियों से लेखन सामग्री एकत्र कर उनका बेहतर चयन किया जाएगा, जिससे एक स्तरीय लेखन सामग्री की संभावना बढ़ेगी। इसलिए भविष्य में इसे “युवा विशेषांक” का नाम भी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि “युवा विशेषांक” के प्रकाशन से निश्चित तौर पर इसका दायरा बढ़ेगा।
इस दौरान विभिन्न विधाओं में बाल प्रतियोगिताएं के विजेता व प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण-प्रत्र देकर पुरस्कृत किया गया। चित्रकारी प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग (5वीं-8वीं) में रुद्रेश (ओएलएसद्) प्रथम, वैष्णवी (भारत-भारती स्कूल) दूसरे तथा सक्षम (भारत-भारती स्कूल) तीसरे स्थान पर रहे। दूसरे वर्ग (8वीं-12वीं) धान्या (भारत-भारती स्कूल) प्रथम, अनन्या (भारत-भारती स्कूल) दूसरे तथा तान्या (पीएमश्री रा.व.मा.वि. हरिपुर) तीसरे स्थान पर रही।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग (5वीं-8वीं) में रिषिका (भारत-भारती स्कूल) प्रथम, अनन्या (भारत-भारती स्कूल) दूसरे स्थान पर रहे। दूसरे वर्ग (8वीं-12वीं) में धान्या (भारत-भारती स्कूल) प्रथम, सुहासिनी (कुल्लू कान्वेंट स्कूल) दूसरे स्थान पर रही जबकि तीसरे वर्ग (कॉलेज) में मिनाक्षी (जेएलएन रा. महाविद्यालय, हरिपुर) प्रथम, राजकुमार (जेएलएन रा. महाविद्यालय, हरिपुर) दूसरे तथा मुकेश ठाकुर (राजकीय महाविद्यालय पनारसा) तीसरे स्थान पर रहे।
हिमतरु के संपादक किशन श्रीमान ने जानकारी दी कि चित्रकारी और फोटोग्राफी प्रतियोगिता में ज़िला के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के दर्जनों विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा सब प्रतिभागियों को पत्रिका में स्थान दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के निष्पक्ष परिणाम को लेकर राजकीय महाविद्यालय, कुल्लू से प्रो. सोम नेगी, डॉ. महि योगेश तथा डॉ. राकेश राणा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
सिमतरु के सलाहकार सदस्य रमेश पठानिया ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया जबकि डाॅक्टर उरसेम लता ने मंच संचालन कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस लोकार्पण समारोह में राजकीय महाविद्यालय पनारसा की प्रोफेसर निशा, हिमतरु के तमाम सदस्य, विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी मौजूद रहे।