Search
Close this search box.

ऊना जिले के हरोली के दुलैहड़ में दिनदहाड़े व्यक्ति से 50,000 लूटे, आरोपी फरार

हिमाचल अपडेट ,हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के थाना टाहलीवाल के तहत हरोली विधानसभा क्षेत्र के दुलैहड़ क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ 50,000 रुपये की लूट की वारदात हुई है। इस वारदात को चार लोगों ने मंगलवार सुबह अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित मधुसूदन निवासी जखेवाल की शिकायत पर चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार मधुसूदन निवासी जखेवाल ने पुलिस को बताया कि वह दुलैहड़ स्थित कांगड़ा बैंक से 50,000 रुपये की राशि लेकर अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान दुलैहड़ श्मशान घाट के पास चार लोग खड़े थे। उन्होंने उसे रुकने का इशारा किया और माचिस मांगी। उसने माचिस होने से इन्कार किया तो आरोपियों ने उससे पूछा कि टाइम कितना हुआ है।
पीड़ित ने बताया कि अभी उसने टाइम देखने के लिए अपना फोन निकालना था कि आरोपियों ने उसपर हमला कर दिया। इस दौरान उसकी जेब से आरोपियों ने 50,000 रुपये निकाल लिए और फरार हो गए। पीड़ित एक गरीब परिवार से संबंध रखता है। उसके मकान के निर्माण के लिए 50,000 रुपये के पहली किश्त आई थी। उस राशि को निकालकर वह मंगलवार सुबह अपने घर जा रहा था कि रास्ते में यह घटना हो गई। इस वारदात से क्षेत्र में भय का माहौल है। इससे पहले बीते सोमवार को ठाकरां क्षेत्र में नकाबपोशों ने सब्जी बेचने जा रहे दो लोगों को घेर लिया। वहीं तीन दिन पहले भदसाली में एक मंदिर से चोरी की वारदात हुई। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपियों से जुड़े कुछ सुराग हाथ लगे हैं। कहा कि जल्द उन्हें काबू कर लिया जाएगा

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज