Search
Close this search box.

कुल्लू मनाली रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन पर्यटकों की सुरक्षा के लिए उठाएगी कड़े कदम-हुकम सिंह

कुल्लू अपडेट, कुल्लू मनाली रिवर राफ्टिंग संगठन का जनरल हाउस राफ्टिंग सेंटर पिरडी में अध्यक्ष हुकम सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस बैठक में सभी सदस्यों ने भाग लिया और कई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा भी की। इस संगठन के सभी सदस्यों ने यह तय किया कि कोई भी नया व्यक्ति एसोसिएशन के पास एन ओ सी के लिए आता है ,उसे पर्यटक विभाग के नियमानुसार कम से कम पाँच साल का अनुभव किसी रजिस्ट्रड कंपनी द्वारा लाना होगा और जो कंपनी अनुभव प्रमाणपत्र देती है उसे आपति होने पर अपना लॉगबुक रजिस्ट्रर संगठन और पर्यटन विभाग को दिखाना होगा और उसमें उस व्यक्ति का नाम उसके कार्यानुसार लिखित होना चाहिए। यह सब प्रक्रिया जनरल हाऊस में की जाएगी तथा सभी कार्य एन ओ सी से सम्बश्चित मान्य होगी ।
कुल्लू मनाली रिवर राफ्टिंग संगठन के अध्यक्ष हुकम सिंह ने कहा कि जनरल हाउस में सभी सदस्यों ने भविष्य में रिवर राफ्टिंग में पर्यटकों की सुरक्षा के मध्यनजर रिवर राफ्टिंग में कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रिवर राफ्टिंग गाइड को 5 साल का अनुभव हो और बिना किसी नशे के रिवर राफ्टिंग गाइड काम करें। अगर रिवर गाइड राफ्टिंग के दौरान नशा करते हुए पाया गया तो उस की सदस्यता तुरंत रद्द की जाएगी व् निकट भविष्य में उक्त व्यक्ति को ऐन ओ सी नहीं दिया जायेगा। अगर कोई ऑपरेटर एसोसिएशन के नियमों का पालन नहीं करता है तो उक्त ऑपरेटर के खिलाफ भी कड़े कदम उठाये जायेंगे। एसोसिएशन के प्रधान हुकम सिंह ने कहा की हमर मकसद पर्यटकों की सुरक्षा के साथ घाटी में नशामुक्त समाज को बनाना भी है और आज के युवा इस गर्त में डूबते जा रहें है। उन्होंने कहा की युवा जहाँ एक तरफ खेलों व् साहसिक गतिविधियों में हिस्सा ले कर जहाँ एक तरफ रोज़गार पते हैं वहीँ दूसरी तरफ अपने स्वस्थ्य के प्रति भी सजग रहते हैं

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज