कुल्लू अपडेट ,नगर पंचायत भुंतर की अध्यक्ष मीना ठाकुर के खिलाफ 4 पार्षदों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने उपमंडल अधिकारी विकास शुक्ला को जांच का जिम्मा सौंपा था जिसके बाद आज विकास शुक्ला ने नगर पंचायत भुंतर में पार्षदों के साथ बैठक की। इससे पहले कुछ दिन पहले मीना ठाकुर ने अपना इस्तीफा सौंपा था।जिसके बाद सरकार ने नगर पंचायत भुंतर की अध्यक्ष मीना ठाकुर को अध्यक्ष पद से हटाया। उप मंडल अधिकारी विकास शुक्ला ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि नगर पंचायत भुंतर में चार पार्षदों के द्वारा अध्यक्ष मीना ठाकुर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था जिसके बाद जिलाधीश महोदय ने अविश्वास प्रस्ताव पर जांच का जिम्मा सौंपा था उन्होंने कहा कि आज 11 बजे बैठक निर्धारित की गई थी जिसमे 4 पार्षदों जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था वो मौजूद रहे और अन्य पार्षदो ने भाग नहीं लिया । उन्होंने कहा कि अध्यक्ष मीना ठाकुर को पद से हटाया गया गया है और अध्यक्ष पद खाली है जिसको लेकर सरकार से अनुमति मिलने के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा।जिसके लिए अधिक से अधिक 15 दिन का समय होता है।