कुल्लू अपडेट ,बिजली महादेव सड़क में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। बिजली महादेव से कुल्लू की ओर आ रही एचआरटीसी की बस ठेला गांव के समीप कीचड़ में स्किड हो गई। बस के पिछले टायर सड़क से बाहर निकल गए। गनीमत रही कि बस सड़क से नीचे नहीं गिरी, अन्यथा हादसा हो सकता था। बस में करीब 25 से अधिक यात्री सवार थे। ठेला के पास सड़क में कच्ची मिट्टी और कीचड़ होने से बस स्किड हुई। सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। बाद में बस को निकाला गया और इसे कुल्लू पहुंचाया। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब आठ बजे बिजली महादेव के धार्ठ गांव से बस चली थी। 8:30 बजे बस ठेला से करीब 200 मीटर पीछे पहुंची तो यहां सड़क के एक तरफ कटिंग के बाद मलबा बिछाया हुआ था। सोमवार रात को भारी बारिश भी हुई, जिससे कीचड़ हो गया था। इसमें बस गुजरी तो फिसल कर सड़क किनारे रुक गई। अगर बस यहां से नीचे गिर जाती तो काफी नुकसान हो सकता था। हादसे से किसी को चोटें नहीं आई हैं लेकिन यात्रियों में अफरा तफरी मच गई थी।