कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू पुलिस ने जानकारी दी कि पुलिस थाना भुंतर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बाला होटल समीप सैनिक चौक में चैकिंग के दौरान कमरा नंबर 204 से राहुल (32 वर्ष) पुत्र श्री मदन लाल निवासी किरण कलौनी गुमटाला बाई पास नजदीक चर्च हाउस न० 84 चक्की वाली गली तै0 कचहरी चौक जिला अमृतसर (पंजाब), विशाल (21 वर्ष) पुत्र श्री डैनीयल निवासी फतेगढ़ चूड़िया रोड़ पिंड नगली डाकघर प्रीतनगर तहसील कचैहरी अमृतसर (पंजाब), अमृतपाल सिंह (29 वर्ष) पुत्र रणजीत सिंह निवासी किरण कलौनी गुमटाला बाई पास रोड़ हाउस न० 471 चक्की वाली गली तहसील कचैहरी अमृतसर (पंजाब) व रवि (31 वर्ष) पुत्र सम्पूर्णू राम निवासी गाँव भीयाचक डाकघर खरीहार तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से 45 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद की है। सभी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें गिरफ्तार किया गया है। मामला दर्ज़ कर लिया गया है और आगामी जाँच जारी है।