कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू पुलिस की ओर से जानकारी दी कि पुलिस थाना मनाली की टीम ने आलू ग्राउन्ड के समीप गश्त/ ट्रैफिक चैकिंग के दौरान एक कार नo HP 66- 8433 की चैकिंग करी तो दौराने चैकिंग रोशन लाल निवासी गांव जिंदौड़ डाकघर बंदरोल के कब्ज़ा से 110 लीटर नजायज शराब बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त रोशन लाल के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है । वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना कुल्लू के अंतर्गत पुलिस चौकी मनीकरण की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर टाहुक गाँव में एक चाय/ मोमो की दुकान की तलाशी के दौरान 05 लीटर नजायज शराब बरामद की है । इस संदर्भ में एक महिला के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Author: Kullu Update
Post Views: 312