कुल्लू अपडेट,ढालपुर में बुधवार को कुल्लू ऑटो यूनियन के चुनाव हुए। सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक मतदान का सिलसिला जारी रहा। इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किया गया। चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्वक रही।भूषण ठाकुर को कुल 133 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राजकुमार को 131 मत मिले। एक मत रिजेक्ट भी हुआ। अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर रही। वहीं, महासचिव पद पर संजय कपूर को पांचवीं बार चुना गया। संजय कपूर ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 41 मतों से हराया। संजय कुमार को कुल 152 मत मिले, जबकि हारने वाले उम्मीदवार को 111 मतों से ही संतोष करना पड़ा। दो मत इसमें भी रिजेक्ट हुए। वहीं, उप प्रधान पद के लिए कुल चार उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे, जिनमें हीरा सिंह के हाथ बाजी लगी। हीरा सिंह ने सबसे अधिक 119 मत हासिल किए जबकि ओमेंद्र सिंह को 81, ध्यान चंद को 28, जितेंद्र सिंह को 35 मतों से ही संतोष करना पड़ा। ऑटो यूनियन कुल्लू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भूषण ठाकुर एवं महासचिव ने कहा कि आगामी समय में ऑटो चालकों की समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखेंगे। इसके साथ ही जल्द कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा। ऑटो यूनियन के कार्यालय में एक शिकायत पेटी भी रखी जाएगी, जिसमें अधिक किराया वसूलने संबंधी शिकायत आम जनता पेटी में जमा करवा सकती है। अगर ऑटो चालकों के की ओर से ज्यादा किराया वसूला गया होगा तो यूनियन ऑटो चालक पर कार्रवाई करेगी। नवनिर्वाचित महासचिव संजय कपूर ने कहा कि जल्द ऑटो यूनियन की बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें कार्यक्रमों के बारे में भी रूपरेखा तैयार की जाएगी।