Search
Close this search box.

अटल सदन कुल्लू में सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा आयोजित किया गया 17वां सूत्रधार मल्हार उत्सव

कुल्लू अपडेट,सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा आयोजित 17वां सूत्रधार मल्हार उत्सव अटल सदन कुल्लू के विशाल सभागार में सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा आयोजित 17वां सूत्रधार मल्हार उत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में सूत्रधार कला संगम के कलाकारों द्वारा वर्षा ऋतू पर आधारित गीत-संगीत व नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई । कार्यक्रम में सरला, दुर्गा, ईशा, श्वेता, चरिसा, पायल, बालकृष्ण, करिश्मा, संजय पुजारी, जीवन बुडाल, लाल सिंह, राकेश तथा ट्विंकल ने अपनी गायकी से दर्शकदीर्घा में बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इनके साथ तबले पर अमित महंत, गिटार पर विजय व हारमोनियम पर पं० विद्या सागर ने संगत की । कार्यक्रम में ट्विंकल, कनिका, तान्या तथा रेखा ने नृत्य की बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां पेश की । संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने अपने स्वागत भाषण में आये हुए सभी मेहमानों व मीडिया का स्वागत किया तथा संस्था की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और आशा की कि भविष्य में भी सदैव संस्था को प्रशासन तथा आम जनमानस का सहयोग यूँ ही मिलता रहें । इस 17वें सूत्रधार मल्हार उत्सव में सुश्री तोरूल एस० रवीश उपायुक्त कुल्लू ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन द्वारा मुख्यातिथि को कुल्लवी परम्परा अनुसार शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा इनके साथ कार्यक्रम में पधारे इनकी बहन पारुल को भी संस्था उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह द्वारा कुल्लवी परम्परा अनुसार सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संस्था द्वारा के०आर० पंछी जी को भी विशेष सम्मान दिया गया । कार्यक्रम में पधारे मुख्य कलाकारा विदुषी निधि नारंग (अम्बाला) व इनके साथ पधारे प्रवीन राठी, सुधीर शर्मा, वेवेल शर्मा, सुरेन्द्र शैरी, दीपक राज पाल व कर्ण मेहरा को भी कुल्लवी परम्परा अनुसार उपायुक्त महोदया के कर-कमलों द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में पधारे मुख्यातिथि तोरूल एस० रवीश उपायुक्त कुल्लू ने संस्था द्वारा आयोजित 17वें सूत्रधार मल्हार उत्सव के लिए बधाई थी तथा कला, संस्कृति के संरक्षण व सम्बर्धन तथा समाज हित में किये जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की । इस 17वें सूत्रधार मल्हार उत्सव के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में पधारी मुख्य कलाकारा विदुषी निधि नारंग ने बहुत ही खूबसूरत सदाबहार गानों की प्रस्तुतियां दी जिसमें आपकी नजरों ने समझा, लग जा गले, ये दिल तुम बिन कहीं, जाइए आप कहाँ जायेंगे, मौसम है आशिकाना, तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई, आजा रे परदेसी, सुनो सजना पपीहे ने, नैना बरसे इत्यादि कई एक से बढ़कर एक खुबसूरत व मनमोहक प्रस्तुतियां देकर वाहवाही लुटी । इनके साथ प्रवीन राठी, सुधीर शर्मा, वेवेल शर्मा, सुरेन्द्र शैरी, दीपक राज पाल व कर्ण मेहरा ने विभिन्न वाद्ययंत्रों पर संगत कर अपनी उत्कृष्ठ कला का प्रदर्शन किया । इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन संस्था के विशेष आमंत्रित सदस्य सुंदर श्याम महंत द्वारा बखूबी निभाया गया । इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोगिन्दर ठाकुर, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, सचिव मंजुलता शर्मा, यशोदा शर्मा व हितेश गोगी, लोकनृत्य प्रभारी सीमा शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सुदेश कुमार व भारत भूषण आचार्य, विशेष आमंत्रित सदस्य सुंदर श्याम व पं० विद्या सागर, आमंत्रित सदस्य जीवन, सनी व संजय, प्रबन्धक उत्तम चन्द व सहयोगी पवन कुमार उपस्थित रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज