कुल्लू अपडेट,लोअर स्नोर छात्र संघ की बैठक हुई जिसमे सभी साथियों और पूर्व अध्यक्ष अंकुश ठाकुर की सहमति से अमन शर्मा को अध्यक्ष चुना गया और बाकी कमेटी का भी गठन किया गया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमन शर्मा ने बताया कि लोअर स्नोर वैली छात्र संघ पूर्व में भी छात्रों की आवाज उठाती आयी है और आगे भी उठाती रहेगी और छात्रों के हित के लिए समर्पित रहेगी।जिसमे आज कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमे उपाध्यक्ष अभी, महासचिव इशिता चड्डा, सह सचिव काकुल ठाकुर, कोषांध्यक्ष शबनम ठाकुर, चेयरमैन अंकुश ठाकुर को चुना गया।
Author: Kullu Update
Post Views: 144