कुल्लू अपडेट,श्री राम गांव कमेटी वशिष्ठ द्वारा जोगणी फाल (जोगणी मंदिर) के साथ लगती जगह पर वृक्षारोपण किया गया अलग अलग प्रजाति के 150 पेड़ रोपे गए वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान श्री राम गांवों कमेटी के अध्यक्ष सेस राम ने कहा की कमेटी के सदस्य बहुत एक्टिव हैं और निरंतर सामाजिक कामों में रत रहते हैं उन्होंने कहा की कुछ दिन में ही कमेटी के सदस्य सफाई अभियान भी चलाएंगे। सेस राम ने कहा की क्षेत्र में वृक्षारोपण समय समय पर होता रहना चाहिए उन्होंने कहा की प्रदूषण जिस तरह से निरंतर बढ़ रहा है उस हिसाब से लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है पर्यावरण प्रदूषण की वजह से ही हर साल प्रदेश को बहुत बड़ी त्रासदियों का सामना करना पड़ता है पेड़ों का घनत्व जितना होगा उतना ही प्रदूषण कम होगा पर्यावरण सुरक्षित होगा और वन्य प्राणियों के लिए भी यह अच्छा है। इस अवसर पर वन विभाग की तरफ से गार्ड सतपाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।वृक्षारोपण में धर्मु वाष्टा, देवराज, अरुण, चमन, योगराज, भगत राज, पूर्ण चंद, आशीष, दीपक, विकास, पना लाल, जितेंद्र, हीरा लाल आदि ने हिसा लिया।