कुल्लू अपडेट ,शिवा युवक मण्डल मशगां- रेरी के बैनर तले वार्ड न 01 मशगाँ मे शुरू किया जिसमें समाज सेवी व इंजीनियर तेज राम राणा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की जो वर्तमान मे राणा एसोसिएटस् के मैनेजिंग डारेक्टर भी है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवक मण्डल प्रधान कमल किशोर चौहान ने की , इस पौधा रोपण मे मुख्य अतिथि ने सभी को जंगल सरक्षण , अधिक से अधिक पौधा रोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस पौधा रोपण मे युवक मण्डल के सभी सदस्य हाजिर रहे,जिसमे सचिव राकेश, उप प्रधान मेहर चंद,सह सचिव जय राम,व सलाहकार लोत् राम, नारायण सिंह, हेत राम, सदस्यों मे बहादुर् सिंह, प्रेम चंद,दौलत राम, गंगा राम,देव राज, कर्म चंद, थरवन लाल, टेक चंद , टिंकू, रोहित, आर्यंन, पवन,नरेश,नाथू राम, व गाँव के सदस्य लकी, याशना, रंजना व चैरी नीनू इत्यादि ने पौधा रोपण मे सहयोग किया. मुख्य अतिथि ने हाजिर सदस्यों के प्रोत्साहन के लिए 21000/- की सहयोग राशि अपनी निजी राशि से दी!