हिमाचल अपडेट ,पांवटा साहिब-नाहन नैशनल हाईवे-07 पर भूपपुर के पास सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रविन्द्र सिंह (42) पुत्र जसवंत सिंह निवासी लाडवा हरियाणा के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार रविंद्र सिंह पांवटा साहिब के सुरजपुर में स्थित एक निजी अस्पताल में काम करता था।
वह सोमवार देर शाम ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक पर पांवटा साहिब की तरफ आ रहा था कि भूपपुर के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आसपास के लोग सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Author: Kullu Update
Post Views: 58