कुल्लू अपडेट ,ढालपुर के बास्केटबॉल मैदान में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बास्केटबॉल अंडर 17 लड़कों और लड़कियों का ट्रायल हुआ जिसमें 15 लड़कों तथा 13 लड़कियों का चयन किया गया है. ये चयन बास्केटबॉल सचिव करुण वैराग महंत , भूपी ठाकुर, मंजुला गुलेरिया मालपा, वाणी ठाकुर, पंकज कुमार, अतुल, टेक राम दीपक तथा जीवानन्द की देख रेख में हुआ ये जो बास्केटबॉल टूर्नामेंट है ये 13 से 15 तारिख तक मंडी के पड्डुल मैदान में है 2 तारिक से 11 तारिक तक लड़के और लड़कियो का प्रशिक्षण शिविर सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक बास्केटबॉल ग्राउंड ढालपुर में होगा तथा शाम को 4:30 बजे से 6 बजे तक होगा।
Author: Kullu Update
Post Views: 602